ETV Bharat / state

गढ़वा पुलिस ने लूट मामले का किया खुलासा, भांजा ही निकला आरोपी - गढ़वा की अपराध की खबरें

गढ़वा में अक्सर लूट की घटना देखने को मिलती है. इन घटनाओं ने पुलिस को नाक में दम कर रखा है. इसी कड़ी में रविवार को पुलिस ने एक लूट मामले का खुलासा किया है, जिसमें पीड़ित का भांजा ही आरोपी निकला है.

3 convicts arrested in robbery case in garhwa
गढ़वा पुलिस ने लूट मामले का किया खुलासा
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 4:54 PM IST

गढ़वा: जिला पुलिस ने एक लूट मामले का खुलासा किया है. इस लूटकांड का आरोपी पीड़ित का भांजा ही निकला है. पुलिस ने मामले में पैसे लूटने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही लूट में प्रयुक्त एक बाइक और 3,460 रुपए नकद भी बरामद किया है.

गढ़वा पुलिस ने लूट मामले का किया खुलासा
गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति में उमेश कुमार गुप्ता का थोक किराना दुकान है, जहां से जिले के सभी प्रखंडो में सामान की आपूर्ति की जाती है. नौ फरवरी को उनके कलेक्शन के एक लाख 48 हजार रुपये की लूट कर ली गयी थी, जिसकी जांच पुलिस कर रही थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा है कि दुकानदार अक्सर पैसा कलेक्शन के लिए जितेंद्र चन्द्रवंशी नाम के व्यक्ति को भेजा करते थे. घटना के दिन भी उन्होंने अपने भांजा राजू साव को जितेंद्र के साथ कलेक्शन के लिए भेजा था.

ये भी पढ़ें-PLFI के नाम का कौन कर रहा इस्तेमाल, पुलिस के अलावा संगठन भी कर रही जांच

तीन आरोपी गिरफ्तार

राजू ने गढ़वा के सोनपुरवा मोहल्ला के एक शातिर अपराधी रुस्तम अंसारी उर्फ जंगाली अंसारी को फोन कर पैसे लूटने की योजना बनाई थी. योजना के मुताबिक, जंगाली अपने एक सहयोगी जोबरैया गांव के अंकित पाल के साथ मेराल थाना के लखनिया मोड़ के समीप कलेक्शन कर लाए जा रहे एक लाख 48 हजार रुपये लूट लिए थे. बाद में राजू, जंगाली और अंकित उस पैसे को आपस में बांट लिए थे. एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि पुलिस के खुलासे के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से लूट में प्रयुक्त अपाची बाइक और लूट के 3,460 रुपये भी बरामद किए गए हैं.

गढ़वा: जिला पुलिस ने एक लूट मामले का खुलासा किया है. इस लूटकांड का आरोपी पीड़ित का भांजा ही निकला है. पुलिस ने मामले में पैसे लूटने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही लूट में प्रयुक्त एक बाइक और 3,460 रुपए नकद भी बरामद किया है.

गढ़वा पुलिस ने लूट मामले का किया खुलासा
गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति में उमेश कुमार गुप्ता का थोक किराना दुकान है, जहां से जिले के सभी प्रखंडो में सामान की आपूर्ति की जाती है. नौ फरवरी को उनके कलेक्शन के एक लाख 48 हजार रुपये की लूट कर ली गयी थी, जिसकी जांच पुलिस कर रही थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा है कि दुकानदार अक्सर पैसा कलेक्शन के लिए जितेंद्र चन्द्रवंशी नाम के व्यक्ति को भेजा करते थे. घटना के दिन भी उन्होंने अपने भांजा राजू साव को जितेंद्र के साथ कलेक्शन के लिए भेजा था.

ये भी पढ़ें-PLFI के नाम का कौन कर रहा इस्तेमाल, पुलिस के अलावा संगठन भी कर रही जांच

तीन आरोपी गिरफ्तार

राजू ने गढ़वा के सोनपुरवा मोहल्ला के एक शातिर अपराधी रुस्तम अंसारी उर्फ जंगाली अंसारी को फोन कर पैसे लूटने की योजना बनाई थी. योजना के मुताबिक, जंगाली अपने एक सहयोगी जोबरैया गांव के अंकित पाल के साथ मेराल थाना के लखनिया मोड़ के समीप कलेक्शन कर लाए जा रहे एक लाख 48 हजार रुपये लूट लिए थे. बाद में राजू, जंगाली और अंकित उस पैसे को आपस में बांट लिए थे. एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि पुलिस के खुलासे के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से लूट में प्रयुक्त अपाची बाइक और लूट के 3,460 रुपये भी बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.