जमशेदपुरः शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत पंक्षी मोहल्ला में पानी की पाइपलाइन काटने पर एतराज करने से कुछ युवकों ने नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर की पिटाई कर दी. जेई की शिकायत पर आरोपी मो. परवेज के खिलाफ जुगसलाई थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जूनियर इंजीनियर का आरोप है कि मो. परवेज ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: अवैध पानी कनेक्शन के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई, वसूला गया जुर्माना
जूनियर इंजीनियर मो. जलालुद्दीन अंसारी ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि पंछी मोहल्ला में नगर परिषद की ओर से बिछाए गए पानी की सप्लाई लाइन को काटकर मो. परवेज नाम का युवक अवैध कनेक्शन कर रहा है. सूचना मिलने पर जब वहां पहुंचे तो पाइप लाइन कटी मिली. आरोप है कि इस पर एतराज जताने पर मो. परवेज ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे मारपीट की. बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया. जूनियर इंजीनियर ने मामले की जानकारी नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता को दी. साथ ही मो. परवेज और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.