जमशेदपुरः शहर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाजार में शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने एक ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक का नाम बबलू बताया जा रहा है. गांजा पीने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने बबलू की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक कुछ दिनों पूर्व टीएमएच कैंटीन में भी काम करता था.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सिदगोड़ा के निमाई चाट के पीछे कुछ लोग गांजा पी रहे थे, इसी दौरान गोली चली. मृतक की छाती में दो गोली मारी गई. बाद में एमजीएम अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है.