जमशेदपुर: शहर के बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की उम्र 24 साल बताई जा रही है, जो दोस्तो के साथ डैम में नहाने गया था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जमशेदपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की न्यायिक प्रक्रिया में जुट गई. वहीं, पुलिस उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें: धनबाद के राजपुरा खदान में डूबे जमशेद शव बरामद, पांच दिन पहले हुआ था हादसे का शिकार
जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय आदर्श प्रत्येक दिन सुबह दोस्तों के साथ दौड़ने के लिए डिमना डैम के तरफ जाया करता था. आदर्श कुमार मानगो के संकोसाई रोड नंबर एक स्थित रामनगर का रहने वाला था और आर्मी में भर्ती होने के की तैयारी कर रहा था. आदर्श के दोस्तों ने बताया की वे लोग दौड़ने के लिए डिमना डैम की ओर गए थे. जिसके बाद सभी दोस्त डैम में नहाने के लिए उतरे थे. दोस्तों ने बताया कि आदर्श को तैरना नहीं आता था इसलिए वह किनारे कम पानी में ही नहा रहा था. बाकी सभी दोस्त गहरे पानी में नहाने गए थे. काफी देर तक दोस्तों ने उसे नहीं देखा तो उन्हें यह लगा कि आदर्श अपने घर चला गया होगा लेकिन, घर जाने पर पता चला कि वह वापस लौटा ही नहीं है. जिसके बाद सभी दोस्त तत्काल डैम गए, जहां आदर्श का शव पानी में तैरता पाया गया.