जमशेदपुर: शहर के सरकारी एमजीएम अस्पताल में दुष्कर्म मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाला गुतु प्रमाणिक नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 5/6 मार्च रात की है. एमजीएम अस्पताल में इलाजरत एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना घटी थी.
दुष्कर्म के मामले को कुछ दिन तक छुपाने का प्रयास किया गया और अस्पताल से महिला को छुट्टी दे दी गई. लेकिन मीडिया में मामले को उठाए जाने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस ने महिला का पता लगाया. पुलिस ने महिला के बयान पर 8 मार्च को साकची थाना में मामला दर्ज किया और मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित की गई.
![Youth arrested who raped in MGM Hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6419017_jklkj.jpg)
ये भी देखें- कोरोना इफेक्ट: स्वास्थ्य मंत्री ने CM से किया आग्रह, सभी शिक्षण संस्थान बंद करवाने की अपील
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि घटना वाले दिन वो एमजीएम अस्पताल में सोया था और शराब के नशे में घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि घटना वाली रात गुतु जिस ट्राउजर को पहना था, उसे बरामद कर जांच के लिए भेजा जा रहा है और गुतु को जेल भेजा जा रहा है.