जमशेदपुर: नाबालिग को लेकर भागने वाले युवक को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. मामला जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र है. थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को लड़की का मेडिकल कराया जाएगा और युवक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: रांची में मूर्ति विसर्जन के दौरान चली गोली, एक युवक की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक परसुडीह थाना क्षेत्र के झारखंड नगर में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बस्ती के ही रहने वाले सूरज नाम का युवक लेकर फरार हो गया था. परिजन लड़की को ढूंढते रहे लेकिन वह कहीं नहीं मिली. कुछ लोगों ने बताया कि बस्ती के रहने वाले सूरज को लड़की से बात करते हुए देखा गया था. इसके बाद परिजनों ने थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया
पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़की की तलाश में जुट गई. पुलिस ने युवक के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया और बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि लड़की का मेडिकल कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.