जमशेदपुरः शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमाय झोपड़ी ऊपर टोला बस्ती में रहने वाले 30 वर्षीय जगत सोरेन नामक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना स्थल से वह पत्थर भी बरामद कर लिया है, जिससे हत्या की गई है.
इसे भी पढ़ें- धनबादः हत्या के आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार, दो दिनों पहले हुई थी वारदात
मृतक के भाई मुन्ना सोरेन ने बताया कि उनका भाई अक्सर घर के बाहर सोता था. बीती रात भी वह घर के बाहर सो रहा था. रविवार सुबह भाई को मृत पाया और उसके पास एक पत्थर भी पड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि उसके भाई की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. इस मामले में पुलिस बस्ती के लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस ने शव और पत्थर को कब्जे में ले लिया.