जमशेदपुरः लौहनगरी के जुबली पार्क में एक युवक ने लड़की की जमकर पिटाई कर दी जिस वजह से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार, युवक बीच सड़क पर ही अपनी प्रेमिका की पिटाई कर रहा था. जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए पूर्व मंंत्री बंधु तिर्की, नेशनल खेल घोटाला का है मामला
राहगीरों ने किया बीच-बचाव
जुबली पार्क में युवक ने युवती को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. मारपीट होता देख आसपास के लोग और पार्क में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और मामले में बीच-बचाव किया. इस बाबत क्षेत्र की पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और साकची थाना ले गई. मामला बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का होने के कारण बिष्टुपुर थाना को इसकी जानकारी दी गयी.
विवाद के कारण हुई मारपीट
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक का नाम दिलशाद आलम है, जो जुगसलाई का रहने वाला है. वह युवती को लेकर जुबली पार्क की ओर पहुंचा ही था कि, वहां वह बाइक चेकिंग में पकड़ा गया. उसी जगह पर युवक युवती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और युवक ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.