जमशेदपुर: जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ छेड़खानी कर धमकी देने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि गिरफ्तार युवक ने नाबालिग से छेड़खानी कर धमकी दी थी.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय एक नाबालिग के साथ छेड़खानी करने के आरोपी बागबेड़ा बेड़ाडीपा के रहने वाले लखन बेसरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग 20 अगस्त 2020 के दिन बेड़ाडीपा गई थी. उस दौरान लखन बेसरा ने उसे अपने पास बुलाया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. नाबालिग किसी तरह वहां से भागकर अपने घर आई.
ये भी पढ़ें: हादसों का हाईवे है पलामू-रांची NH, सड़क रैंगते हैं वाहन
बेटी को घबराए हुए देख मां ने पूछताछ की तो नाबालिग ने युवक का हुलिया बताया और कहा कि युवक ने उसके साथ छेड़खानी की है और किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी है. मामले की जानकारी देते हुए बागबेड़ा के पुलिस के अधिकारी ने बताया कि नाबालिग की मां ने बताया कि वो अपनी बेटी की शिकायत पर युवक की पहचान करने बेड़ाडीपा गई, जहां उस युवक की पहचान कर बागबेड़ा थाना में शिकायत दर्ज करा रही है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक युवक का नाम लखन बेसरा है, जिसने अपना जुर्म कबूल किया है, उसे जेल भेजा जा रहा है.