जमशेदपुरः जिले के साकची स्थित रविन्द्र भवन के सभागार में धालभूम एसडीओ नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र के निजी एवं सरकारी विद्यालय के प्राचार्यों के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 को लेकर बैठक बुलाई गई. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जमशेदपुर शहर पहले स्थान पर रहे इसके लिए महत्वपूर्ण है कि शहर के सभी जागरूक नागरिक अपनी सहभागिता दिखाते हुए अपना फीडबैक दें.
उन्होने सभी प्राचार्यों से अपने विद्यालय के 18 वर्ष से ऊपर के बच्चे तथा बच्चों के माध्यम से उनके माता-पिता को स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील की.
जमशेदपुर को गौरवान्वित करने के लिए हम सभी को वोटिंग करना है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम आता है तो आगे आने वाले साल में उस स्थान को बरकरार रखने के लिए पदाधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ेगी तथा आपका शहर साफ-सफाई में नित नए सोपान गढ़ेगा, जिससे आप भी गर्व से कह सकेंगे कि हम झारखंड के सबसे स्वच्छ शहर में रहते हैं.
बैठक में उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 हेतु सर्वे का कार्य शुरू है जिसमें शहर के नागरिक भी अपनी सहभागिता दिखाते हुए अपने शहर को नंबर 1 बना सकते हैं.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की मार्गदर्शिका के अनुसार नागरिक प्रतिक्रिया या सिटीजन फीडबैक के अंतर्गत 600 अंक निर्धारित हैं. नागरिक प्रतिक्रिया की समय अवधि 1 जनवरी 2021 से 31 मार्च 2021 तक निर्धारित की गई है.
उन्हें बताया गया कि सिटीजन फीडबैक के माध्यस से वे अपना महत्वपूर्ण वोट अपने शहर की साफ-सफाई कार्य एवं स्वच्छता को लेकर दे सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः क्या आपने चखा है बिहार का ये खास व्यंजन भक्का
इसके लिए उन्हें अपने एंड्रॉयड फोन के गूगल प्ले स्टोर से SS2021 VoteForYourCity ऐप डाउनलोड करना होगा जहां वे आसानी से अपना फीडबैक दे सकते हैं .
साथ ही स्वच्छता फीडबैक देने के 4 अन्य विकल्पों के बारे में भी विस्तार से बताया गया जो निम्नवत हैं
1. Web portal- गूगल पर जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 पर फीडबैक दे सकते है.
2. Swachhta App- गूगल प्ले स्टोर से स्वच्छता mohua app डाउनलोड करके फीडबैक दे सकते हैं.
3. टॉल फ्री नंबर 1969- इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. आपके पास कॉल आएगा जिसमें स्वच्छता संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे.
4. My Gov App - गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके फीडबैक दे सकते हैं .
फीडबैक में पूछे जाने वाले सवाल
1. क्या आपको पता है कि आपके शहर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भाग लिया जा रहा है.
2. क्या आपको पता है कि जमशेदपुर अक्षेस/जुगसलाई नगर परिषद्/मानगो नगर निगम की रैंकिंग स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में क्या है?
3. आप साफ सफाई पर कितने नंबर देंगे?
4. आप व्यवसायिक/ सार्वजनिक स्थलों के साफ सफाई को कितने नंबर देंगे?
5. क्या आपको सफाईकर्मियों द्वारा गीला व सूखा कचरा अलग-अलग देने के लिए कहा जाता है?
6. आप सामुदायिक/ सार्वजनिक शौचालय/ यूरिनल के साफ सफाई को कितने नंबर देंगे?
7. क्या आप जानते हैं कि आप नजदीकी टायलेट को गूगल पर खोज सकते हैं?
8. क्या आपको पता है कि आप swachhta mohua ऐप से कम्पलेन कर सकते है?
बैठक में डीआरसीएचओ डॉ. बी.एन ऊषा द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान एवं पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन में सभी प्राचार्यों से सहयोग की अपील की गई.
डॉ ऊषा ने बताया कि 31 जनवरी से 02 फरवरी 2021 तक पल्स पोलियो अभियान पूरे जिले में संचालित किया जाना है, जिसमें 0-5 साल के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक मिले इसे हम सभी को मिलकर सुनिश्चित करना है.
वहीं 10 से 20 फरवरी तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के जागरूकता हेतु भी सभी प्राचार्यों से सहयोग की अपील की गई ताकि जन-जन को अल्बेंडाजोल का टेबलेट दिया जा सके. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार तथा शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे.