जमशेदपुर: सोनारी के झाबरी बस्ती के प्रांगण में कम्युनिस्ट कंसोलिडेशन के तत्वाधान में कम्युनिस्ट विचारधारा के लोगों का एक मंच में जोड़ने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. यहां आस पास इलाकों से आए कम्युनिस्टों ने अपने विचार साझा किए. इसके अलावा किसान अंदोलन को लेकर केंद्र सरकार की बेरुखी नीतियों पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की मौजूदा स्थिति है, वो काफी चिंता का विषय है. आज किसी भी चीज पर विरोध नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में खुदाई के दौरान मिली दो मूर्ति हुई चोरी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में है कीमत
उन्होंने ये भी कहा कि भारत की मौजूदा स्थिति में बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं पर शोषण और कृषि बिल के नाम पर हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का एकमात्र विकल्प कम्युनिस्ट ही है.