जमशेदपुर: जिले के आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित करीम सिटी कॉलेज में एक मजदूर की पांचवें तल्ले बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई. युवक कुली का काम करता था.
मजदूर की मौत
बताया जा रहा है कि उस बिल्डिंग में सेफ्टी का कोई इंतजाम नहीं दिया गया है. मजदूरों से बिना सेफ्टी के ही काम करवाया जाता है. शनिवार की सुबह भी मजदूर रोजाना की तरह काम कर रहे थे कि अचानक धम्म की आवाज हुई, जब लोग वहां पहुंचे तो देखा कि पांच तल्ले से गिरने की वजह से मजदूर की मौत हो चुकी है. घटना के बाद से परिजनों का रा-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-बैंक मैनेजर बन ठगी करने वाले 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार, ऐसे उड़ाते थे खाते से पैसे
कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
इधर, मृतक की मां ने बताया कि रमेश तीन बेटों में उसका सबसे छोटा बेटा था. रोजाना की तरह शनिवार को भी घर से काम करने करीम सिटी कॉलेज पहुंचा था. घटना के बाद लोगों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उचित मुआवजे की मांग की गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया और मामले की जांच में जुट गई.