जमशेदपुरः जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला परिवारिक विवाद के कारण खरकई नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को बचाया है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुट्टू कृष्णापुर बस्ती में रहने वाली एक महिला ने पारिवारिक विवाद के कारण बागबेड़ा बड़ौदा घाट खरकई नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
इस दौरान नदी किनारे मौजूद स्थानीय लोगों ने महिला की जान बचाई है और महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी का झारखंड सरकार पर वार, कहा- कब उतरेंगे धरातल पर किए हुए वादे
महिला ने बताया कि उसका पति और परिवार के अन्य सदस्य घरेलू मामलों में काफी प्रताड़ित करते हैं. आए दिन किसी न किसी बात को लेकर घर में कलह करते हैं. महिला ने बताया कि उसके दो बेटे हैं बड़ा 18 साल का है, जो कोलकाता में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है, जबकि छोटा 9 साल का है.
उसने बताया कि उसका पति कोई काम धंधा नहीं करता है आये दिन मायके वालों से मांग करता रहता रहता है. ससुराल वाले छोटी- छोटी बातों को लेकर प्रताड़ित करते हैं. फिलहाल महिला की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. वहीं बागबेड़ा थाना की पुलिस इस मामले में महिला के ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है.