घाटशिला, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के बेलाजुड़ी के पास एनएच 18 पर ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि हादसे में उसके पति गुरुपद गोराई को आंशिक चोटे आई है.
बताया जा रहा कि दोनों बाइक से अपने संबंधी के पास जमशेदपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर महिला की मौत हो गई और उसके पति को काफी चोटें आई है.
मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा गया. वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना ले आई है.