जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल पहाड़ी इलाके में 22 वर्षीय ज्योति देवी ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद से महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ज्योति मुंडा ने 15 दिन पहले ही गोलपहाड़ी के रहने वाले रोहन गौड़ के साथ प्रेम विवाह किया था, जिसका विरोध रोहन के परिवारवाले करते आ रहे थे. बाद में जब रोहन अपने साथ ज्योति को घर ले गया तो उसे सभी मिलकर प्रताड़ित करने लगे, जिससे परेशान होकर ज्योति ने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- होम डिलीवरी से ड्रग बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लाखों के माल के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
हिरासत में पति
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.