जमशेदपुरः चाकुलिया वन क्षेत्र अंतर्गत मौराबांधी जंगल में एक व्यक्ति का कई टुकड़ों में बंटा शव मिला. आशंका है कि बीते रात हाथियों के झुंड को भगाने के क्रम में हाथी की हमले से उसकी मौत हुई है, जबकि वन विभाग की गठित टीम के सदस्य गोपाल गिरी जख्मी हो गया है.
और पढ़ें- IMPACT: खुले में फेंके गए मेडिकल वेस्ट को अस्पताल परिसर में हटाया, सफाई कर बनाई गई पार्किंग
रात को आया था हाथियों का झुंड
जानकारी के अनुसार, चाकुलिया वन क्षेत्र अंतर्गत मौराबांधी में बीते रात हाथियों का झुंड प्रवेश किया था. हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग की क्यूआरटी टीम और ग्रामीण जुटे थे. रात ग्यारह-बारह बजे तक हाथियों का झुंड को गांव से भगाकर जंगल में प्रवेश करा दिया गया था. इसी क्रम में एक क्यूआरटी टीम का सदस्य गोपाल गिरी जख्मी हो गया. इसके बाद क्यूआरटी टीम और ग्रामीण वापस लौटे. सुबह मौराबांधी जंगल में वनकाटी गांव के गोहालडीह टोला निवासी पिकलू सबरकी क्षत-विक्षत शव मिला. ग्रामीणों के सूचना पर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंचीं और शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.