ETV Bharat / state

टाटा मोटर्स के मृत बाईसिक्स कर्मचारी की पत्नी ने CM से लगाई गुहार, भाई मानकर भेजी राखी - मृत बाईसिक्स कर्मचारी की पत्नी ने सीएम से मदद मांगी

टाटा मोटर्स के मृत बाईसिक्स कर्मी की विधवा पत्नी नीतू सिंह न्याय नहीं मिलने से निराश है. इसे लेकर सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन, टाटा संस के चेयरमेन रतन टाटा और डीजीपी एमवी राव को पत्र लिखकर न्याय के लिए गुहार लगाई है.

wife of deceased biasix employee of tata motors Seeking help from CM
सीएम से मदद की गुहार
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 3:50 AM IST

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के बाईसिक्स कर्मचारी मृतक आलोक रंजन की पत्नी नीतू सिंह ने न्याय नहीं मिलने से निराश है. सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन, टाटा संस के चेयरमेन रतन टाटा और डीजीपी एमवी राव को पत्र लिखकर न्याय के लिए गुहार लगाई है.

देखें पूरी खबर

टाटा मोटर्स के मृत बाईसिक्स कर्मी की विधवा पत्नी नीतू सिंह न्याय नहीं मिलने से निराश है. अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं करने पर नीतू अनशन पर बैठना चाहती थी, लेकिन इसकी इजाजत जिला प्रशासन ने नहीं दिया. दूसरी ओर लगातार एक के बाद एक षड्यंत्रों के तहत झूठे मुकद्दमों में फंसाये जाने से व्यथित नीतू सिंह ने न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अपने बड़े भाईयों के नाम मार्मिक संदेश भेजकर मदद की गुहार लगाई है. सोमवार को विधवा नीतू सिंह ने टाटा संस के चैयरमैन रतन टाटा, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एमवी राव को बड़े भाई का दर्जा देते हुए उन्हें निबंधित डाक से राखी भेजा है. राखी के साथ ही लिफाफे में भाईयों के नाम नीतू का मार्मिक संदेश भी अंकित है. कंपनी में पति की प्रताड़ना से लेकर उनकी आत्महत्या और बाद में दोषियों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटकने के संघर्ष को अभिव्यक्त करते हुए विधवा बहन नीतू सिंह ने न्याय और सेवा के मूर्ति तीनों बड़े भाईयों से मदद की विनती की है.

टाटा के वरीय अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप

बड़े भाईयों के नाम बहन के इस मार्मिक संदेश में टाटा मोटर्स के स्थानीय मैनजमेंट के कई बड़े अफसरों, टेल्को थाना प्रभारी अखिलेश मंडल और प्रशासन के कुछ अफसरों पर साजिशन फंसाने और प्रताड़ित करने का भी जिक्र है. नीतू ने लिखा है कि पति के दोषियों को टेल्को थाना और कंपनी मैनजमेंट का संरक्षण प्राप्त है. बड़े भाई का दर्जा देते हुए सीएम और वरीय अधिकारियों को नीतू ने आगे लिखा है कि अब उनकी छोटी बहन का धैर्य और साहस जवाब दे चला है. सीमित रुपए और भोजन के साथ जीवन गुजारना भी कठिन लग रहा है. दो छोटे बच्चों के भविष्य की चिंता सहित बूढ़े ससुर के स्वास्थ्य के बारे सोच-सोचकर मन विचलित होने लगी है. ऊपर से टाटा मोटर्स कंपनी के कुछ अफसरों और टेल्को थाना प्रभारी के षड्यंत्रों से नित दिन नये-नये मामलों में अभियुक्त बनाकर फंसाने, परेशान करने की प्रपंच से वे बेहद दुखी है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में बीज वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ, कृषि मंत्री पत्रलेख बोले,- विधायक अपनी मौजूदगी में कराएं

नीतू को न्याय की उम्मीद

टाटा मोटर्स के मृत बाईसिक्स कर्मी की विधवा नीतू सिंह को विश्वास है कि उनके तीनों बड़े भाई रतन टाटा, हेमंत सोरेन और एमवी राव पवित्र राखी की लाज रखेंगे. राखी के भेंट स्वरूप नीतू सिंह ने अपने बड़े भाईयों से अपने दिवंगत पति के दोषियों को सजा दिलाने और अपने दो छोटे बच्चों और ससुर के देखभाल के लिए रोजगार दिलाने का निवेदन किया है. नीतू सिंह ने सोमवार को गोलमुरी स्थित पोस्ट ऑफिस से निबंधित डाक के जरिए अपने भाईयों के नाम पवित्र रक्षाबंधन और मार्मिक पत्र भेजा. इससे पूर्व नीतू ने तीनों बड़े भाईयों की तस्वीरों पर तिलक और आरती कर के उनके चिरायु, प्रगतिशीलता और न्यायपुरुष बने रहने का कामना की. डाक के माध्यम से राखी भेजे जाने के दौरान नीतू सिंह के दोनों नौनिहाल बच्चें सहित नीतू के मुंहबोले भाई और आजसू नेता अप्पु तिवारी मौजूद थे.

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के बाईसिक्स कर्मचारी मृतक आलोक रंजन की पत्नी नीतू सिंह ने न्याय नहीं मिलने से निराश है. सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन, टाटा संस के चेयरमेन रतन टाटा और डीजीपी एमवी राव को पत्र लिखकर न्याय के लिए गुहार लगाई है.

देखें पूरी खबर

टाटा मोटर्स के मृत बाईसिक्स कर्मी की विधवा पत्नी नीतू सिंह न्याय नहीं मिलने से निराश है. अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं करने पर नीतू अनशन पर बैठना चाहती थी, लेकिन इसकी इजाजत जिला प्रशासन ने नहीं दिया. दूसरी ओर लगातार एक के बाद एक षड्यंत्रों के तहत झूठे मुकद्दमों में फंसाये जाने से व्यथित नीतू सिंह ने न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अपने बड़े भाईयों के नाम मार्मिक संदेश भेजकर मदद की गुहार लगाई है. सोमवार को विधवा नीतू सिंह ने टाटा संस के चैयरमैन रतन टाटा, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एमवी राव को बड़े भाई का दर्जा देते हुए उन्हें निबंधित डाक से राखी भेजा है. राखी के साथ ही लिफाफे में भाईयों के नाम नीतू का मार्मिक संदेश भी अंकित है. कंपनी में पति की प्रताड़ना से लेकर उनकी आत्महत्या और बाद में दोषियों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटकने के संघर्ष को अभिव्यक्त करते हुए विधवा बहन नीतू सिंह ने न्याय और सेवा के मूर्ति तीनों बड़े भाईयों से मदद की विनती की है.

टाटा के वरीय अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप

बड़े भाईयों के नाम बहन के इस मार्मिक संदेश में टाटा मोटर्स के स्थानीय मैनजमेंट के कई बड़े अफसरों, टेल्को थाना प्रभारी अखिलेश मंडल और प्रशासन के कुछ अफसरों पर साजिशन फंसाने और प्रताड़ित करने का भी जिक्र है. नीतू ने लिखा है कि पति के दोषियों को टेल्को थाना और कंपनी मैनजमेंट का संरक्षण प्राप्त है. बड़े भाई का दर्जा देते हुए सीएम और वरीय अधिकारियों को नीतू ने आगे लिखा है कि अब उनकी छोटी बहन का धैर्य और साहस जवाब दे चला है. सीमित रुपए और भोजन के साथ जीवन गुजारना भी कठिन लग रहा है. दो छोटे बच्चों के भविष्य की चिंता सहित बूढ़े ससुर के स्वास्थ्य के बारे सोच-सोचकर मन विचलित होने लगी है. ऊपर से टाटा मोटर्स कंपनी के कुछ अफसरों और टेल्को थाना प्रभारी के षड्यंत्रों से नित दिन नये-नये मामलों में अभियुक्त बनाकर फंसाने, परेशान करने की प्रपंच से वे बेहद दुखी है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में बीज वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ, कृषि मंत्री पत्रलेख बोले,- विधायक अपनी मौजूदगी में कराएं

नीतू को न्याय की उम्मीद

टाटा मोटर्स के मृत बाईसिक्स कर्मी की विधवा नीतू सिंह को विश्वास है कि उनके तीनों बड़े भाई रतन टाटा, हेमंत सोरेन और एमवी राव पवित्र राखी की लाज रखेंगे. राखी के भेंट स्वरूप नीतू सिंह ने अपने बड़े भाईयों से अपने दिवंगत पति के दोषियों को सजा दिलाने और अपने दो छोटे बच्चों और ससुर के देखभाल के लिए रोजगार दिलाने का निवेदन किया है. नीतू सिंह ने सोमवार को गोलमुरी स्थित पोस्ट ऑफिस से निबंधित डाक के जरिए अपने भाईयों के नाम पवित्र रक्षाबंधन और मार्मिक पत्र भेजा. इससे पूर्व नीतू ने तीनों बड़े भाईयों की तस्वीरों पर तिलक और आरती कर के उनके चिरायु, प्रगतिशीलता और न्यायपुरुष बने रहने का कामना की. डाक के माध्यम से राखी भेजे जाने के दौरान नीतू सिंह के दोनों नौनिहाल बच्चें सहित नीतू के मुंहबोले भाई और आजसू नेता अप्पु तिवारी मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.