ETV Bharat / state

जमशेदपुरः वर्चुअल सावन महोत्सव का आयोजन, कोविड-19 के सवालों का जवाब देकर सावन क्वीन का चयन

जमशेदपुर शहर में झारखंड क्षत्रिय महिला संघ ने सावन के अंतिम रविवार की देर शाम वर्चुअल सावन महोत्सव का आयोजन किया. इसके फाइनल राउंड में घर से 12 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें से सावन क्वीन का चयन किया गया.

virtual sawan festival
वर्चुअल सावन महोत्सव का आयोजन.
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 1:07 PM IST

जमशेदपुरः शहर में झारखंड क्षत्रिय महिला संघ ने वर्चुअल सावन महोत्सव के जरिए सावन क्वीन का चयन किया. कोविड-19 पर पूछे गए सवालों का जवाब देकर और घर में रैंप वॉक कर महिलाओं ने अपना परफार्मेंस दिया. संघ की अध्यक्ष ने बताया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए वर्चुअल सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इसके जरिए महिलाओं को अपने घर से ही परफार्मेंस करने का मौका मिला. इसके साथ ही उन्हें वर्तमान हालात में खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मोटिवेट किया गया.

वर्चुअल सावन महोत्सव का आयोजन
वर्चुअल सावन महोत्सव का आयोजनजमशेदपुर में झारखंड क्षत्रिय महिला संघ ने सावन के अंतिम रविवार की देर शाम वर्चुअल सावन महोत्सव के आयोजन के फाइनल राउंड में 12 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया है. इस दौरान बंगलुरू आर्किड स्कूल की शिक्षिका और पूणे से महिला उधमी ने प्रतिभागियों में बेहतर परफार्मेंस करने वाली सावन क्वीन का चयन कर नाम की घोषणा की. बता दें कि 100 की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया था, जिसमें 12 महिलाएं फाइनल राउंड में पहुंची थी.

इसे भी पढ़ें- देवघर: रक्षाबंधन और सावन की अंतिम सोमवारी आज, शुभ योग में करें भगवान शिव की पूजा


कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित
फाइनल राउंड में जज द्वारा परिचय सत्र, रैंप वॉक, सौंदर्य, डांस और कोविड-19 से संबंधित प्रश्न पूछे गए. वर्चुअल सावन महोत्सव की मॉनिटरिंग संघ की अध्यक्ष कविता परमार और महामंत्री मंजू सिंह ने किया. सावन क्वीन का खिताब आदित्यपुर की रहने वाली अभिलाषा सिंह को मिला, जबकि दूसरे स्थान पर कदम की रहने वाली मनीषा सिंह और तीसरे स्थान पर प्रीति चौहान और साक्षी सिंह रही.

प्रतिभागी को ई-सर्टिफिकेट
झारखंड क्षत्रिय महिला संघ की अध्यक्ष कविता परमार ने बताया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए वर्चुअल सावन महोत्सव कर सावन क्वीन चुना गया है. इस आयोजन में महिलाओं ने उत्साह के साथ अपने घर से बेहतर परफार्मेंस दिया है. महिलाओं से कोरोना से संबंधित प्रश्न पूछे गए और उन्हें कोविड-19 की गाइडलाइन की जानकारी दी गई, जिससे वह अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें. वहीं, उन्होंने बताया है कि जीत दर्ज करने वाली प्रतिभागी को ई-सर्टिफिकेट दिया गया है.

जमशेदपुरः शहर में झारखंड क्षत्रिय महिला संघ ने वर्चुअल सावन महोत्सव के जरिए सावन क्वीन का चयन किया. कोविड-19 पर पूछे गए सवालों का जवाब देकर और घर में रैंप वॉक कर महिलाओं ने अपना परफार्मेंस दिया. संघ की अध्यक्ष ने बताया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए वर्चुअल सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इसके जरिए महिलाओं को अपने घर से ही परफार्मेंस करने का मौका मिला. इसके साथ ही उन्हें वर्तमान हालात में खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मोटिवेट किया गया.

वर्चुअल सावन महोत्सव का आयोजन
वर्चुअल सावन महोत्सव का आयोजनजमशेदपुर में झारखंड क्षत्रिय महिला संघ ने सावन के अंतिम रविवार की देर शाम वर्चुअल सावन महोत्सव के आयोजन के फाइनल राउंड में 12 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया है. इस दौरान बंगलुरू आर्किड स्कूल की शिक्षिका और पूणे से महिला उधमी ने प्रतिभागियों में बेहतर परफार्मेंस करने वाली सावन क्वीन का चयन कर नाम की घोषणा की. बता दें कि 100 की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया था, जिसमें 12 महिलाएं फाइनल राउंड में पहुंची थी.

इसे भी पढ़ें- देवघर: रक्षाबंधन और सावन की अंतिम सोमवारी आज, शुभ योग में करें भगवान शिव की पूजा


कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित
फाइनल राउंड में जज द्वारा परिचय सत्र, रैंप वॉक, सौंदर्य, डांस और कोविड-19 से संबंधित प्रश्न पूछे गए. वर्चुअल सावन महोत्सव की मॉनिटरिंग संघ की अध्यक्ष कविता परमार और महामंत्री मंजू सिंह ने किया. सावन क्वीन का खिताब आदित्यपुर की रहने वाली अभिलाषा सिंह को मिला, जबकि दूसरे स्थान पर कदम की रहने वाली मनीषा सिंह और तीसरे स्थान पर प्रीति चौहान और साक्षी सिंह रही.

प्रतिभागी को ई-सर्टिफिकेट
झारखंड क्षत्रिय महिला संघ की अध्यक्ष कविता परमार ने बताया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए वर्चुअल सावन महोत्सव कर सावन क्वीन चुना गया है. इस आयोजन में महिलाओं ने उत्साह के साथ अपने घर से बेहतर परफार्मेंस दिया है. महिलाओं से कोरोना से संबंधित प्रश्न पूछे गए और उन्हें कोविड-19 की गाइडलाइन की जानकारी दी गई, जिससे वह अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें. वहीं, उन्होंने बताया है कि जीत दर्ज करने वाली प्रतिभागी को ई-सर्टिफिकेट दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.