जमशेदपुर: जिले के चाकुलिया के सरडीहा गांव में एक जंगली हाथी ने बीते रात जमकर उत्पात मचाया है. हाथी ने रात भर गांव में कई लोगों के घर को नुकसान पहुंचाया और जमकर तोड़फोड़ की.
हाथी ने जिले के स्कूल का दरवाजा को भी तोड़ दिया. किसानों की खेतों में लगी सब्जी की फसल को भी रौंद डाला. बताया जाता है कि हाथी दिन के वक्त पास के जंगल में चला जाता है और शाम होते ही गांव में आ जाता है .
हाथी के इस आंतक से ग्रामीणों में दहशत है. वहीं, वन विभाग के द्वारा हाथी को भगाने के लिए प्रयास नहीं किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.