जमशेदपुर: शहर के सुंदर नगर स्थित 106 बटालियन परिसर में 9 दिन तक मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई. दशमी के दिन मूर्ति विसर्जन के बाद कैंप परिसर में ही जवानों के परिवारों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन के साथ-साथ खाद्य सामग्रियों का स्टॉल लगाया गया.
विजयादशमी मेला का आयोजन
जमशेदपुर के सुंदर नगर क्षेत्र स्थित रैफ 106 बटालियन कैंप परिसर में विजयादशमी की शाम मेला जैसे माहौल देखने को मिला. जवानों और उनके परिजनों ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के खेलकूद के आयोजन में शामिल हुए और परिसर में अलग-अलग तरह के खाद्य सामग्रियों का लुत्फ उठाया. रैफ 106 बटालियन के कमांडेंट पीके सिंह और द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में 9 दिनों तक कैंप परिसर में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. इस दौरान सभी अधिकारी, जवान और उनके परिजन पूजा में शामिल होते हैं. विजयदशमी के दिन पूजा अर्चना और आरती करने के बाद मूर्ति विसर्जित की जाती है. कोविड-19 के कारण इस बार किसी भी बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. कैंप परिसर में जवान और उनके परिजनों ने गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा का आनंद उठाया है.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुर जेल में कैदियों को कराया गया मां दुर्गा का दर्शन, बांटा गया प्रसाद
विजयदशमी की शाम रैफ 106 बटालियन कैंप परिसर में कई तरह के आयोजन किए गए. इस दौरान जवानों, अधिकारियों और उनके परिजनों के लिए अलग-अलग तरह के खाद्य सामग्रियों का स्टॉल के अलावा धार्मिक पुस्तकों का भी स्टॉल लगाया गया. मनोरंजन के लिए कई तरह के खेल कूद का आयोजन भी किया गया.