जमशेदपुरः शहर के मानगो थाना क्षेत्र से दोपहिया वाहन चुराने वाले शातिर चोर को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शातिर अपराधी चोरी की गईं गाड़ियों को दूसरे राज्यों में बेचने का काम किया करता था.
सीसीटीवी में कैद हुए थे चोर चोरी करते हुए
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह इलाके से गुरुवार को जिला पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोपहिया वाहन की चोरी करके ईंजन बाजार में बेचकर वाहन को झारखंड के सीमावर्ती राज्यों में बेचता था.
पकड़े गए अपराधियों में मानगो थाना क्षेत्र के वासिमुद्दीन और संजय हैं. स्थानीय पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक शातिर चोर कुछ दिनों पूर्व पारडीह के राजमहल अपार्टमेंट से एक दो पहिया वाहन की चोरी कर रहे थे, ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी.
यह भी पढ़ेंः रांचीः अवैध कोयला लदी तीन हाइवा जब्त, 7 तस्कर गिरफ्तार
बिना नम्बर के वाहन से सड़कों पर घूमता थे. दोपहिया वाहन की पहले रेकी करते थें बाजार में आई नई गाड़ियों के लॉकर के बारे में जानकारी हासिल करते थे, जिसके बाद गाड़ियों की चोरी किया करते थे. पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर दोपहिया वाहन के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है.