जमशेदपुरः मानगो थाने की पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर: बुजुर्ग की पिटाई से मौत, आरोपी फरार
बता दें कि पिछले दिनों जवाहर नगर रोड नंबर- 15 स्थित साई कृपा रेजिडेंसी ब्लॉक में रहने वाले राहुल कुमार सिंह के घर में चोरी हुई थी. इस मामले में राहुल ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि अख्तर अंसारी उर्फ तेजा को गिरफ्तार किया. इससे पूछताछ की गई, तो चोरी करने की बात स्वीकार भी किया. उन्होंने बताया कि अपराधी के घर से चोरी का टैब और नकद राशि भी बरामद की है.