जमशेदपुर: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शहर के 100 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. सोनारी एयरपोर्ट से 18 कारों के काफिले के साथ उपराष्ट्रपति रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस पहुंचे.
जमशेदपुर में उन्होंने टाटा म्यूजियम का अवलोकन किया. जिसके बाद उपराष्ट्रपति एक्सएलआरआई पहुंचे, जहां टाटा शहर के 100 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर उन्होंने टाटा पर आधारित डाक टिकट भी जारी किया.
इसे भी पढे़ं:-जमशेदपुर मना रहा 100वां वर्षगांठ, उपराष्ट्रपति ने कहा- उद्योगपतियों को टाटा से सीखने की जरुरत
एक्सएलआरआई से उपराष्ट्रपति और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. उसके बाद महामहिम डायरेक्टर बंगला पहुंचे, जहां वो आराम करने के बाद लंच कर राजधानी रांची के लिए रवाना होंगे.