जमशेदपुर: उत्कल एसोसिएशन अपने प्रांगण में एक इंग्लिश मिडियम स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए भवन बनाए जा रहे हैं. भवन बनाने में भागवान जगन्नाथ का निवास स्थान आड़े आ रहा था. शुक्रवार को भागवान जगन्नाथ की मूर्ति को स्थातंरण कर दूसरे जगहों पर किया गया. वैदिक मंत्रों के साथ पूजा पाठ की गई, जिसमें ओडिया समाज की काफी संख्या में माहिलाए मौजूद थीं. पूजा के लिए पंडित भी ओडिशा से बुलाया गया था. वहीं भवन बन जाने के बाद गेट पर भव्य जगन्नाथ मंदिर बनाया जाएगा. भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी.
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर में हर मंगलवार को यहां सजता है शास्त्रीय संगीत का दरबार, दूसरे प्रदेशों से भी कई कलाकार करते हैं शिरकत
उत्कल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत पति ने बताया एसोसिएशन के ओर से एक इंग्लिश मिडियम स्कूल खोला जाना है, इसके लिए भवन बनाए जा रहे हैं, जहां भवन का निर्माण हो रहा है, वहां पर पहले से भगवान जगन्नाथ का मंदिर है, इसलिए भगवान जगन्नाथ को अस्थाई रूप से दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है, जल्द ही एक नया मंदिर बन जाने के बाद भगवान जगन्नाथ को वहां स्थापित किया जाएगा.