जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा की ओर से महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. महाजनसंपर्क अभियान के तहत लोकसभा स्तरीय जनसभा में शामिल होने के लिए जमशेदपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सह पश्चिमी प्रयागराज के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रविवार को जमशेदपुर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की.
कई कार्यक्रम में प्रयागराज विधायक ने की शिरकतः पूर्व मंत्री ने पूर्वी विधानसभा के सीतारामडेरा मंडल अंतर्गत आशीष किशोर संघ सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं के संग पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी. इसके बाद पार्टी की ओर से 'संपर्क से समर्थन' अभियान के तहत पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ वर्षों का रिपोर्ट कार्ड लेकर दोपहर में साकची एमएनपीएस स्कूल परिसर स्थित उत्तर प्रदेश संघ के लोगों से भेंट-वार्ता, बिष्टुपुर स्थित चैम्बर भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में शामिल हुए और सोनारी स्थित चित्रगुप्त भवन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के लोगों से भेंट कर विचार-विर्मश किया. यहां उन्होंने समाज के लोगों के साथ भोजन भी किया. इस दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह क्लस्टर प्रमुख जवाहर पासवान और भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत कई नेता मौजूद थे.
जगह-जगह सिद्धार्थ सिंह का किया गया स्वागतः इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी संस्थाओं की ओर से यूपी के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ सिंह को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंटकर अभिनंदन किया गया. विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मोदी सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी. इससे पहले पूर्व मंत्री सिद्धार्थ सिंह का महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में भाजपाईयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, महामंत्री राकेश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश संघ के अध्यक्ष विजय राणा सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष जीसी मांझी, सचिव सौरव चौधरी, सचिव डीपी शुक्ला, जमशेदपुर महासभा के अध्यक्ष मनोज सिन्हा और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एके श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं संग सुनी पीएम मन की बात: पूर्वी विधानसभा के सीतारामडेरा मंडल अंतर्गत भालूबासा स्थित आशीष किशोर संघ सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 102वें एपिसोड का प्रसारण किया गया. भाजपा सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के मन की बात का सामूहिक रूप से श्रवण किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सह पश्चिमी प्रयागराज के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह क्लस्टर प्रमुख जवाहर पासवान, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के संग पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, देवेंद्र सिंह, पवन आदि मौजूद रहे.