जमशेदपुर: केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के पर कई केंद्रीय मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड लौहनगरी पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र सरकार के 8 सालों में किए गए काम की प्रशंसा की और सरकार को महिला, युवा, किसानों के हितों की चिंता करने वाला बताया.
ये भी पढ़ें:- शिक्षा,चिकित्सा, गरीब कल्याण के क्षेत्र में केंद्र सरकार का काम ऐतिहासिक: अर्जुन मुंडा
मजबूत इच्छाशक्ति वाली सरकार: भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड ने कहा कि जमशेदपुर में कार्यकर्ताओं के स्वागत से खुश हूं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने 8 साल के कार्यकाल में यह साबित किया है कि मजबूत इच्छाशक्ति वाली सरकार हो तो महत्वपूर्ण फैसलों की बदौलत देश की दशा और दिशा बदली जा सकती है. इन 8 सालों में मोदी सरकार हर मोर्चे पर पूर्ण रूप से खरी उतरी है.
विकास की यात्रा को नई गति: उन्होंने कहा कि सरकार के सामने कोरोना महामारी और कमजोर अर्थव्यवस्था जैसी चुनौैती सामने आयी. लेकिन इन चुनौतियों से जूझते हुए केंद्र सरकार ने देश के विकास को नई गति दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विकास की दौड में पीछे छूट रहे जम्मू-कश्मीर व लद्दाख से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करके 70 साल की टीस को खत्म करने का काम किया.
जनभावनाओं के अनुरूप मंदिर का निर्माण: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या के भगवान श्रीराम जन्मभूमि विवाद का निपटारा होते ही मोदी सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि न्यास बोर्ड गठित कर करोडों देशवासियों की जनभावनाओं के अनुरूप निर्माण शुरू करवाया है. देश की सांस्कृतिक राजधानी दिव्य नगरी काशी को भव्य काशी का स्वरूप दिया जाना ऐतिहासिक पहल है. कहा कि पीएम मोदी की राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं विदेशी कूटनीतिक तौर पर नई पहचान विकसित हुई है.जिससे देश के अंदर ही नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत छवि बनी है.
समाज के सभी वर्गों का ख्याल: वहीं सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने समाज के सभी वर्गों का समान रूप से खयाल रखा है. केंद्र सरकार की नीतियों से देश का हर वर्ग खुशहाल और समृद्ध बन रहा है. उन्होंने कहा कि कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में स्वास्थ्य सुविधाओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया गया है. जिसपर केंद्रीय मंत्री ने सभी सुविधाओं को बहाल करने हेतु जिला उपायुक्त को समस्याओं को सूचीबद्ध कर राज्य सरकार से केंद्र को भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने आश्वस्त किया कि देश में विकास की यह यात्रा आगामी दिनों में यूं ही अनवरत चलती रहेगी.