जमशेदपुरः देश के साथ-साथ राज्य में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए सरकार लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है. लेकिन कुछ लोग सरकार के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला जमशेदपुर का है, जहां जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने नियमों की अनदेखी और सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन नहीं करने वाली दो दुकानों को 72 घंटों के लिए सील कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: 8 बजते ही पुलिस ने घूम-घूम कर दुकानों को करवाया बंद, दी चेतावनी
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की कार्रवाई
कोरोना के नियमों के उल्लंघन के आरोप में साकची के दो दुकानों को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने 72 घंटों के लिए सील कर दिया है. दरअसल कोरोना महामारी के अंतर्गत आने वाले आपदा प्रबंधन के नियमों की दुकान में अनदेखी की जा रही थी. दुकान में मास्क और सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद दुकानों को सील कर दिया गया. इसके साथ ही जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी ने शहर के कई दुकानदारों को सख्त हिदायत दी.
कोरोना की बढ़ती रफ्तार
जमशेदपुर में इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. गुरुवार को जमशेदपुर में कोरोना के 204 नए मामले सामने आए हैं. अब कुल एक्टिव केस 924 है.