जमशेदपुर: कोरोना महामारी को रोकने के लिए सभी वर्ग अपने-अपने स्तर से कार्य कर रहे हैं. लौहनगरी की दो बहादुर बेटी सुनसान सड़कों पर लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरुक करने में जुटी हुई है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडॉउन लागू कर दिया गया है. कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है इसे लेकर जमशेदपुर की दो बेटी अपनी जान की रक्षा किए बिना सामाजिक सुरक्षा का संदेश दे रही हैं. दोनों एनसीसी कैडेट से जुड़ी हैं. इन दोनों ने शहर के सड़कों पर निकलकर लोगों को कोरोना कितना घातक है और इससे कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में जागरुक कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुरः मॉल में 5 से अधिक प्रवेश पर रोक, नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
एनसीसी के दोनों लड़की ने अपने क्षेत्र में लोगो के घर-घर जाकर भी इस महामारी से बचाव के उपाय के बारे में बता रही हैं. दोनों लगातार लोगों को घरों में रहने और साफ-सफाई पर ध्यान देने की अपील कर रही हैं. दोनों के इस कार्य के बारे में जब पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली तो उन्होंने दोनों की सराहना की. उन्होंने कहा कि इसी तरह समाज सेवा के कार्यों से जुड़कर लोगों की मदद करने में आगे बढ़ते रहना चाहिए. एनसीसी की ये दोनों लड़की ऑपरेटिव कॉलेज की छात्रा हैं.