जमशेदपुरः शहर में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है.मंगलवार को यहां कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ जमशेदपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 364 हो गई है.
ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार के तुगलकी फरमान की वापसी जनभावना और सनातनियों की है जीत: दीपक प्रकाश
मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुन्हातु के रहने वाले 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना के संक्रमण से हो गई.परिजनों के मुताबिक उन्हें किडनी से संबंधित बीमारी थी. इसको लेकर कुछ दिनों पूर्व टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जिसके बाद कोरोना का पता चला. मंगलवार को कोरोना के संक्रमण के कारण उनकी मौत हो गई. इधर जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक 70 साल के एक अन्य वृद्ध की कोरोना से मौत हो गई है. उन्हें तेज बुखार की शिकायत के साथ सांस लेने में तकलीफ होने पर टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या सोलह हज़ार के पार पहुंच चुकी है.