जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले फरार दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी नाम बदलकर फरार चल रहे थे.
जमशेदपुर में सिक्योरिटी गार्ड पर चाकू से हमला करने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी क्षेत्र में ट्रक चालकों से चाकू की नोक पर लूटपाट किया करते थे. गिरफ्तार दोनों अपराधी बर्मामाइंस हरिजन बस्ती के रहने वाले हैं. अपराधियों ने 16 नवंबर की रात एक सिक्योरिटी गार्ड नितेश दास पर चाकू से हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस संबंध में थाने में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
इसे भी पढ़ें:- रांची से अपहृत नाबालिग बिहार से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
वहीं, पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि दोनों कई बार चाकूबाजी कर लूट की घटना को अंजाम दे चुके है. 21 अक्टूबर की रात को भी दोनों ने बर्मामाइंस बाजार स्थित चाय की दुकान में सुबल डे नामक युवक को चाकू से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया था.