जमशेदपुर: जिले के कदमा पुलिस ने महाशिवरात्रि के दिन रकंणी मंदिर के पास एक महिला का पर्स छिनतई के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से छिनतई के समय उपयोग किया गया स्कूटी, एक पर्स, एक आधार कार्ड और पांच सौ रुपए नकद बराबद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-सरायकेला में महिला से दिनदहाड़े पर्स की छिनतई, चिल्लाती महिला की मदद के लिए कोई नहीं आया सामने
कदमा थाना में मामला हुआ था दर्ज
इस सबंध में हेडक्वार्टर टू के डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि गुरुवार को दिन में कदमा रकंणी मंदिर के पास पर्स छिनतई की घटना हुई थी. इस संबंध में पीड़िता ने कदमा थाना में मामला दर्ज कराया था. उस कांड के आधार पर कदमा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए आदित्यपुर थाना क्षेत्र के राममढैया बस्ती से विपूल कर्मकार और रखाल लोहार को गिरफ्तार किया है. दोनों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है.