जमशेदपुर: जिले में बीते चार अगस्त को आजादनगर थाना क्षेत्र में एक एटीएम चोरी करने के प्रयास के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्तों के पास से चोरी के औजार पेचकस और हथौड़ा बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति में सरायकेला जिला के कपाली थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर के रहने वाले कुर्बान अंसारी और आजादनगर थाना क्षेत्र के ग्रीन वैली रोड नंबर -17 के रहने वाले रौनक अली शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कुल 32 जनजातियों का है निवास स्थान, जानिए कौन-कौन से है जनजाति और आदिम जनजाति
बताया जाता है कि बीते चार अगस्त को आजादनगर थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में चोरी के उद्देश्य से छेड़छाड़ की गई थी और इसका विजुअल एटीएम में मौजूद सीसीटीवी में कैद हो गया था. उसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते पकड़ लिया है.