जमशेदपुर: कोरोना काल में कुछ लोग समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. परसुडीह में सामाजिक संस्था की महिला सदस्यों ने क्षेत्र में दिव्यांगों को चिन्हित करने का काम किया है. उन्होंने चिन्हित दिव्यांगों को खासमहल सदर अस्पताल स्थित महावीर दिव्यांग सहायता समिति के जरिए ट्राइसाइकिल और व्हीलचेयर उपलब्ध कराई है. इस दौरान समाज के कई प्रबुद्ध लोग भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: नगर परिषद ने दिया होता ध्यान, तो पीएम आवास के लाभुकों का हो जाता कल्याण
सामाजिक संस्था की महिला सदस्य मिष्टी चक्रवर्ती ने बताया है कि क्षेत्र में दिव्यांगों को चिन्हित कर उन्हें उनकी सुविधा अनुसार संशाधन उपलब्ध कराए गए हैं. महिला सदस्य ने बताया है कि दिव्यांगों को रोजगार के लिए मास्क का बंडल उपलब्ध कराया गया है, जिसे बेचकर दिव्यांग कुछ पैसे कमा सकते हैं.