जमशेदपुरः झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की जयंती पर जेएमएम के नेता और कार्यकर्ताओं ने बिष्टुपुर चमरिया गेस्ट हाउस स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन, पूर्व सांसद सुमन महतो समेत सभी विधायकों ने श्रद्धांजलि दी है. जमशेदपुर में बिष्टुपुर चमरिया गेस्ट हाउस के पास स्थित झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की मूर्ति पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है.
यह भी पढ़ेंः राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व पीएम अटलबिहारी को दी श्रद्दांजलि , क्रिसमस की भी दी शुभकामनाएं
अविभाजित बिहार में जमशेदपुर के कदमो में रहने वाले निर्मल महतो ने झारखंड अलग राज्य की लड़ाई के लिए लगातार आंदोलन करते रहे हैं. निर्मल महतो का जन्म 25 दिसंबर 1950 में हुआ था और 8 अगस्त 1987 में बिष्टुपुर चमरिया गेस्ट हाउस के पास उनकी हत्या हुई थी. यहां उनकी याद में मूर्ति स्थापित की गई है.