जमशेदपुर: सांसद सुनील महतो की जयंती पर कदमा गणेश पूजा मैदान में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. सुनील महतो की पत्नी सह पूर्व सांसद सुमन महतो ने कहा कि पति की हत्या के 13 साल बाद भी मुझे इंसाफ नहीं मिला है, अब सबसे उम्मीद टूट गई है.
जमशेदपुर के जेएमएम सांसद सुनील महतो का 54वां जन्म दिवस मनाया गया. उनकी पत्नी जमशेदपुर की पूर्व सांसद सुमन महतो के कदमा स्थित आवास के सामने जयंती मनाई. इस दौरान सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर बीजेपी सांसद विद्युत वरण महतो के अलावा जेएमएम के स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने सुनील महतो को श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर: स्वागत समारोह में मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह हुए भावुक, पुराने दिनों के संगठन को किया याद
4 मार्च 2007 को सुनील महतो की हत्या
जेएमएम सांसद सुनील महतो की 4 मार्च 2007 को जमशेदपुर के गालूडीह बागुडिया में फुटबॉल खेलने के दौरान नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. इस घटना में बॉडीगार्ड की भी हत्या हुई थी, जबकि मौके पर मौजूद तत्कालीन जेएमएम के जिला अध्यक्ष रोडिया सोरेन बाल बाल बच गए थे. घटना की जांच सरकार ने सीबीआई से कराई थी, लेकिन 10 साल बाद भी असली हत्यारा और हत्या की साजिश रचने वाले का खुलासा नहीं हुआ है. सुनील महतो की पत्नी सह जेएमएम महिला मोर्चा की केंद्रीय महासचिव सुमन महतो ने बताया है कि एक आम इंसान की हत्या का खुलासा हो जाता है, लेकिन एक सांसद की हत्या का खुलासा सीबीआई नहीं कर सकी, जबकि एनआईए की टीम को भी सफलता नहीं मिली है, ऐसे में अब सबसे उम्मीद टूट चुकी है, किसी पर भरोसा नहीं है, मुझे इंसाफ अब तक नहीं मिल पाया है.