जमशेदपुरः चाईबासा के गुदड़ी प्रखंड स्थित बुरुगुलीकेरा गांव में हुए नरसंहार के खिलाफ आदिवासी सुरक्षा परिषद ने बैठक कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा देने की मांग की है. परिषद के अध्यक्ष ने बताया है कि जागरूकता के अभाव में और सही नेतृत्व नहीं होने के कारण समाज में इस तरह की घटना घटी है जो काफी निंदनीय है. इसके लिए परिषद अभियान चलाएगी और धरना भी देगा.
और पढ़ें-बजरंग दल के बुलाए गए गुमला बंद का व्यापक असर, रांची प्रक्षेत्र डीआईजी खुद कर रहे शहर का निरीक्षण
अविलंब मुआवजा की मांग
जमशेदपुर के करनडीह स्थित आदिवासी भवन के पास आदिवासी सुरक्षा परिषद ने गुदड़ी प्रखंड में हुए नरसंहार के खिलाफ बैठक कर घटना की निंदा की है. बैठक में परिषद ने माना कि इस तरह की घटना समाज के लिए घातक है. आदिवासी सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने कहा कि समाज मे इस तरह की घटना जागरूकता के अभाव में या सही नेतृव की कमी के कारण घटती है और राज्य सरकार इस मामले में पीड़ित परिवार के लिए कोई मुआवजा की घोषणा नहीं की है. सरकार गंभीरता लेते हुए पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा दे और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि आदिवासी सुरक्षा परिषद समाज में जागरूकता अभियान चलाएगी जिसके तहत करनडीह चौक के पास धरना दिया जाएगा.