ETV Bharat / state

JFC Trials In Jamshedpur: जेएफसी यूथ टीम अंडर 17 खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल्स शुरू, पहले दिन 380 खिलाड़ियों ने लिया भाग - East Singhbhum News

जमशेदपुर के टाटा फुटबॉल अकादमी ग्राउंड में जेएफसी यूथ टीम अंडर-17 के चयन के लिए बुधवार से ट्रायल शुरू हो गया है. ट्रायल के दौरान फुटबॉल खिलाड़ियों में काफी उत्साह नजर आया. सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के माध्यम से कोच को संतुष्ट करने में जुटे थे. पहले दिन ट्रायल में कितने खिलाड़ियों ने लिया भाग जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Trials Begin For Selection Of JFC Youth Team
Players Playing Football In Field
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 10:39 PM IST

जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी की यूथ टीम अंडर 17 ट्रायल्स के पहले दिन बुधवार को देश भर से 380 युवा फुटबॉलरों ने भाग लिया और जमशेदपुर के टाटा फुटबॉल अकादमी ग्राउंड में कोचों को प्रभावित करने का प्रयास किया. ट्रायल्स नि:शुल्क हैं और एक से आठ फरवरी 2023 के बीच आयोजित किए जाएंगे. इस वर्ष ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन है, जिसमें पूरे भारत से अब तक 2,713 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान उम्र सीमा के दस्तावेजों को जमा करना था. इस दौरान सिर्फ एक जनवरी 2006 और 31 दिसंबर 2007 के बीच जिनका जन्म हुआ है, उन्हीं खिलाड़ियों को ट्रायल में भाग लेने की अनुमति दी गई है.एक बारकोड स्कैनर से टीएफए अधिकारियों को तुरंत यह पता चल जाता है कि उम्मीदवार की उम्र 17-21 जनवरी के बीच है या नहीं. उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन वैध था की नहीं और उम्र या दस्तावेज संबंधी चीजें भी सही थी या नहीं.

ये भी पढे़ं-अंडर 17 टाटा फुटबॉल अकादमी ट्रायल्स के लिए रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन, देशभर के 2700 से अधिक खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण

ट्रायल्स के दौरान खिलाड़ियों में गजब का उत्साह नजर आयाः रजिस्ट्रेशन के बाद बुधवार को हुए ट्रायल के पहले दिन खिलाड़ियों में गजब का उत्साह नजर आया. कुल 380 खिलाड़ियों ने टीएफए कोचों की चौकस निगाहों में पूरे दिन मैच में भाग लिया. प्रत्येक खिलाड़ी को खेलने और चयन के लिए खुद को साबित करने के लिए पांच अलग-अलग अवसर मिले. पहले दिन ज्यादातर खिलाड़ी जमशेदपुर, चाईबासा और रांची के आसपास के क्षेत्रों से आए थे. वहीं चयन प्रक्रिया के दौरान माता-पिता और अभिभावक सुबह छह बजे से टीएफए गेट के बाहर खड़े थे. गेट के पास लंबी कतार नजर आयी.

जमशेदपुर एफसी के सीईओ मुकुल चौधरी ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएंः इस संबंध में जमशेदपुर एफसी के सीईओ मुकुल चौधरी ने कहा कि जेएफसी यूथ टीम (टीएफए) के लिए अंडर-17 ट्रायल का पहला दिन काफी सफल रहा. इसमें 380 खिलाड़ी शामिल हुए. टीएफए देश में युवा फुटबॉलरों के लिए शानदार मौका है और इस सप्ताह के दौरान और भी खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का अवसर मिलेगा. मैं उन्हें ट्रायल्स के लिए शुभकामनाएं देता हूं.ट्रायल 8 फरवरी तक जारी रहेंगे. जिसमें अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ी भी शामिल होंगे और चयनित उम्मीदवारों को चार सितारा एआईएफएफ मान्यता प्राप्त अकादमी में सभी शीर्ष सुविधाओं के साथ चार साल की स्कॉलरशिप मिलेगी.

जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी की यूथ टीम अंडर 17 ट्रायल्स के पहले दिन बुधवार को देश भर से 380 युवा फुटबॉलरों ने भाग लिया और जमशेदपुर के टाटा फुटबॉल अकादमी ग्राउंड में कोचों को प्रभावित करने का प्रयास किया. ट्रायल्स नि:शुल्क हैं और एक से आठ फरवरी 2023 के बीच आयोजित किए जाएंगे. इस वर्ष ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन है, जिसमें पूरे भारत से अब तक 2,713 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान उम्र सीमा के दस्तावेजों को जमा करना था. इस दौरान सिर्फ एक जनवरी 2006 और 31 दिसंबर 2007 के बीच जिनका जन्म हुआ है, उन्हीं खिलाड़ियों को ट्रायल में भाग लेने की अनुमति दी गई है.एक बारकोड स्कैनर से टीएफए अधिकारियों को तुरंत यह पता चल जाता है कि उम्मीदवार की उम्र 17-21 जनवरी के बीच है या नहीं. उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन वैध था की नहीं और उम्र या दस्तावेज संबंधी चीजें भी सही थी या नहीं.

ये भी पढे़ं-अंडर 17 टाटा फुटबॉल अकादमी ट्रायल्स के लिए रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन, देशभर के 2700 से अधिक खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण

ट्रायल्स के दौरान खिलाड़ियों में गजब का उत्साह नजर आयाः रजिस्ट्रेशन के बाद बुधवार को हुए ट्रायल के पहले दिन खिलाड़ियों में गजब का उत्साह नजर आया. कुल 380 खिलाड़ियों ने टीएफए कोचों की चौकस निगाहों में पूरे दिन मैच में भाग लिया. प्रत्येक खिलाड़ी को खेलने और चयन के लिए खुद को साबित करने के लिए पांच अलग-अलग अवसर मिले. पहले दिन ज्यादातर खिलाड़ी जमशेदपुर, चाईबासा और रांची के आसपास के क्षेत्रों से आए थे. वहीं चयन प्रक्रिया के दौरान माता-पिता और अभिभावक सुबह छह बजे से टीएफए गेट के बाहर खड़े थे. गेट के पास लंबी कतार नजर आयी.

जमशेदपुर एफसी के सीईओ मुकुल चौधरी ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएंः इस संबंध में जमशेदपुर एफसी के सीईओ मुकुल चौधरी ने कहा कि जेएफसी यूथ टीम (टीएफए) के लिए अंडर-17 ट्रायल का पहला दिन काफी सफल रहा. इसमें 380 खिलाड़ी शामिल हुए. टीएफए देश में युवा फुटबॉलरों के लिए शानदार मौका है और इस सप्ताह के दौरान और भी खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का अवसर मिलेगा. मैं उन्हें ट्रायल्स के लिए शुभकामनाएं देता हूं.ट्रायल 8 फरवरी तक जारी रहेंगे. जिसमें अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ी भी शामिल होंगे और चयनित उम्मीदवारों को चार सितारा एआईएफएफ मान्यता प्राप्त अकादमी में सभी शीर्ष सुविधाओं के साथ चार साल की स्कॉलरशिप मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.