ETV Bharat / state

Kurmi Protest: राज्यपाल के आश्वासन के बाद वापस लिया गया कुड़मी आंदोलन, कई ट्रेनों का परिचालन शुरू - झारखंड न्यूज

पांच दिनों से चल रहा कुड़मी आंदोलन वापस ले लिया गया है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने आंदोलनकारियों की मांग को लेकर सरकार से बात करने का आश्वासन दिया है. आंदोलन समाप्त होने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन की अधिसूचना जारी की है.

Kudmi movement end
Kudmi movement end
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 7:08 AM IST

जमशेदपुर: कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन को रविवार को वापस ले लिया गया. आद्रा और कुस्तौर खड़गपुर रेल मंडल से आंदोलन समाप्त होने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन के लिए देर रात अधिसूचना जारी कर दी है.

यह भी पढ़ें: Kurmi Andolan: चौथे दिन भी जारी कुड़मी आंदोलन, रेल परिचालन बाधित होने से प्रभावित हो रही किसानों की आय

कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर 4 और 5 अप्रैल की आधी रात से आंदोलनकारियों ने आद्रा और खड़गपुर रेल मंडल के रेल लाइन के अलावा सड़क मार्ग को जाम कर दिया था. आंदोलन के पांचवें दिन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने उनकी मांगों को लेकर सरकार से बात करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद आंदोलनकारियों ने अपने आंदोलन को समाप्त कर दिया है.

आंदोलनकारी कुस्तौर, खेमासोली और कोटशिला स्टेशनों पर आंदोलन कर रहे थे. भारी संख्या में लोग रेलवे लाइन पर जमे हुए थे. वहीं आश्वासन मिलने के बाद रेल लाइन को खाली कर दिया गया है. आंदोलन समाप्त होने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन के लिए अधिसूचना देर रात जारी कर दी है.

आंदोलन वापस लेने के बाद इन ट्रेनों की हुई बहाली

  1. 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस की यात्रा 09.04.2023 को शुरू
  2. 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस की यात्रा 09.04.2023 को शुरू
  3. 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस यात्रा 09.04.2023 को शुरू
  4. 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस की यात्रा 10.04.2023 को शुरू होगी
  5. 12262 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा 10.04.2023 को शुरू होगी
  6. 12885 शालीमार-भोजूडीह आरण्यक एक्सप्रेस यात्रा 10.04.2023 से शुरू
  7. 08049 खड़गपुर-झारग्राम स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  8. 08697 झारग्राम-पुरुलिया स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  9. 08698 पुरुलिया-झारग्राम स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  10. 08050 झारग्राम- खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  11. 08015 खड़गपुर-झारग्राम स्पेशल यात्रा 10.04.2023 से शुरू हो रही है
  12. 08016 झारग्राम-खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  13. 08069 संतरागाछी-झारग्राम स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  14. 08070 झारग्राम-संत्रागाछी स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  15. 08055 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  16. 08056 टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 को शुरू
  17. 08159 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  18. 08160 टाटानगर- खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  19. 08053 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  20. 08054 टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  21. 08059 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  22. 08060 टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  23. 08071 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  24. 08072 टाटानगर- खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 को शुरू
  25. 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस की यात्रा 10.04.2023 को शुरू होगी.
  26. 18013 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस यात्रा 10.04.2023 से शुरू होगी.
  27. 18185 टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 10.04.2023 को शुरू होगी.

जमशेदपुर: कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन को रविवार को वापस ले लिया गया. आद्रा और कुस्तौर खड़गपुर रेल मंडल से आंदोलन समाप्त होने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन के लिए देर रात अधिसूचना जारी कर दी है.

यह भी पढ़ें: Kurmi Andolan: चौथे दिन भी जारी कुड़मी आंदोलन, रेल परिचालन बाधित होने से प्रभावित हो रही किसानों की आय

कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर 4 और 5 अप्रैल की आधी रात से आंदोलनकारियों ने आद्रा और खड़गपुर रेल मंडल के रेल लाइन के अलावा सड़क मार्ग को जाम कर दिया था. आंदोलन के पांचवें दिन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने उनकी मांगों को लेकर सरकार से बात करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद आंदोलनकारियों ने अपने आंदोलन को समाप्त कर दिया है.

आंदोलनकारी कुस्तौर, खेमासोली और कोटशिला स्टेशनों पर आंदोलन कर रहे थे. भारी संख्या में लोग रेलवे लाइन पर जमे हुए थे. वहीं आश्वासन मिलने के बाद रेल लाइन को खाली कर दिया गया है. आंदोलन समाप्त होने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन के लिए अधिसूचना देर रात जारी कर दी है.

आंदोलन वापस लेने के बाद इन ट्रेनों की हुई बहाली

  1. 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस की यात्रा 09.04.2023 को शुरू
  2. 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस की यात्रा 09.04.2023 को शुरू
  3. 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस यात्रा 09.04.2023 को शुरू
  4. 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस की यात्रा 10.04.2023 को शुरू होगी
  5. 12262 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा 10.04.2023 को शुरू होगी
  6. 12885 शालीमार-भोजूडीह आरण्यक एक्सप्रेस यात्रा 10.04.2023 से शुरू
  7. 08049 खड़गपुर-झारग्राम स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  8. 08697 झारग्राम-पुरुलिया स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  9. 08698 पुरुलिया-झारग्राम स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  10. 08050 झारग्राम- खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  11. 08015 खड़गपुर-झारग्राम स्पेशल यात्रा 10.04.2023 से शुरू हो रही है
  12. 08016 झारग्राम-खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  13. 08069 संतरागाछी-झारग्राम स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  14. 08070 झारग्राम-संत्रागाछी स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  15. 08055 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  16. 08056 टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 को शुरू
  17. 08159 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  18. 08160 टाटानगर- खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  19. 08053 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  20. 08054 टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  21. 08059 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  22. 08060 टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  23. 08071 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  24. 08072 टाटानगर- खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 को शुरू
  25. 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस की यात्रा 10.04.2023 को शुरू होगी.
  26. 18013 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस यात्रा 10.04.2023 से शुरू होगी.
  27. 18185 टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 10.04.2023 को शुरू होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.