जमशेदपुरः सोनारी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया है. यह ट्रनिंग विमान अलकेमिस्ट का है. इस विमान में पायलट और एक ट्रेनिंग पायलट सवार थे, जो बाल बाल बच गए हैं. अलकेमिस्ट का ट्रेनिंग विमान पाइपर सेनेका पहले भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंःबेंगलुरु एयरपोर्ट पर इंडिगो के दो विमानों के बीच हवा में टक्कर टली, DGCA करेगा जांच
बताया जा रहा है कि पाइपर सेनेका नाम के ट्रेनिंग विमान का लैंडिंग के दैरान पहिया नहीं खुला. इससे लैंडिंग के समय क्रैश की स्थिति बन गई थी. लेकिन पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए बिना पहियों के ही लैंडिंग कराई. लैंडिंग के समय फायरब्रिगेड की गाड़ी और टीम पहुंच गई थी, ताकि विमान में आग लगते ही तत्काल आग पर काबू पाया जा सके. हालांकि, पायलट ने समझदारी दिखाते हुए बिना पहियों के बारीकी से लैंड करवाई, जिससे विमान में आग नहीं लगी. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.