ETV Bharat / state

जमशेदपुर: ट्रेड यूनियन करेगा देशव्यापी आंदोलन, मजदूरों के पक्ष में सरकार पर बनाया जाएगा दबाव - जमशेदपुर में लॉकडाउन के बाद आंदोलन

झारखंड में मजदूरों के हालात को लेकर ट्रेड यूनियन गोलबंद होने लगा है. लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने और देश के कई प्रदेशों में श्रम कानून में बदलाव किए जाने को लेकर ट्रेड यूनियन आंदोलन करने की तैयारी में लगा हुआ है.

Trade union will do nationwide movement in jamshedpur
ट्रेड यूनियन करेगा आंदोलन
author img

By

Published : May 24, 2020, 2:09 PM IST

जमशेदपुर: लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के वर्तमान हालात को देखते हुए ट्रेड यूनियन गोलबंद होकर प्रवासी मजदूरों के पक्ष में आंदोलन करने की तैयारी में है. जमशेदपुर में इंटक नेता ने बताया है कि लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने और देश के कई प्रदेशों में मजदूरों के खिलाफ श्रम कानून में बदलाव किए जाने का विरोध किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

ट्रेड यूनियन एक जुट होकर प्रवासी मजदूरों के पक्ष में उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए लॉकडाउन के बाद आंदोलन करने की तैयारी में जुट गई है. देशव्यापी होने वाले इस आंदोलन में सभी ट्रेड यूनियन अपने अपने प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे. इंटक नेता राकेश्वर पांडेय ने ईटीवी से बातचीत के दौरान बताया है कि वर्तमान में देश में प्रवासी मजदूरों को रोजगार एक बड़ा मुद्दा है. इसके लिए सरकार, कंपनी और ट्रेड यूनियन को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, झारखंड इससे अछूता नहीं है, झारखंड में कांग्रेस सरकार में शामिल है ऐसे में राज्य सरकार पर यूनियन दबाव बनाएगी की जल्द से जल्द उद्योग स्थापित हो सके और मजदूरों को रोजगार मिल सके.

इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुर: गोविंदपुर में बना कंटेनमेंट जोन, मूवमेंट पर रोक, वॉलेंटियर पहुंचाएंगे राशन

राकेश्वर पांडेय ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के आने से रोजगार पर हमला जैसी स्थिति बनेगी, ऐसे में किस मजदूर को कितना भुगतान किया जा रहा है, इसकी मॉनिटरिंग के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी. यूनियन ने मांग की है कि प्रवासी मजदूरों को जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते है उन्हें तत्काल राहत के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कैश उपलब्ध कराए. उनहोंने कहा कि देश के कई प्रदेशों में मजदूरों के खिलाफ श्रम कानून में बदलाव किया जा रहा है, जिसका हम विरोध करते हैं, ऐसे में सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है, जिसे लेकर देशभर में आंदोलन किया जाएगा.

जमशेदपुर: लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के वर्तमान हालात को देखते हुए ट्रेड यूनियन गोलबंद होकर प्रवासी मजदूरों के पक्ष में आंदोलन करने की तैयारी में है. जमशेदपुर में इंटक नेता ने बताया है कि लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने और देश के कई प्रदेशों में मजदूरों के खिलाफ श्रम कानून में बदलाव किए जाने का विरोध किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

ट्रेड यूनियन एक जुट होकर प्रवासी मजदूरों के पक्ष में उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए लॉकडाउन के बाद आंदोलन करने की तैयारी में जुट गई है. देशव्यापी होने वाले इस आंदोलन में सभी ट्रेड यूनियन अपने अपने प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे. इंटक नेता राकेश्वर पांडेय ने ईटीवी से बातचीत के दौरान बताया है कि वर्तमान में देश में प्रवासी मजदूरों को रोजगार एक बड़ा मुद्दा है. इसके लिए सरकार, कंपनी और ट्रेड यूनियन को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, झारखंड इससे अछूता नहीं है, झारखंड में कांग्रेस सरकार में शामिल है ऐसे में राज्य सरकार पर यूनियन दबाव बनाएगी की जल्द से जल्द उद्योग स्थापित हो सके और मजदूरों को रोजगार मिल सके.

इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुर: गोविंदपुर में बना कंटेनमेंट जोन, मूवमेंट पर रोक, वॉलेंटियर पहुंचाएंगे राशन

राकेश्वर पांडेय ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के आने से रोजगार पर हमला जैसी स्थिति बनेगी, ऐसे में किस मजदूर को कितना भुगतान किया जा रहा है, इसकी मॉनिटरिंग के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी. यूनियन ने मांग की है कि प्रवासी मजदूरों को जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते है उन्हें तत्काल राहत के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कैश उपलब्ध कराए. उनहोंने कहा कि देश के कई प्रदेशों में मजदूरों के खिलाफ श्रम कानून में बदलाव किया जा रहा है, जिसका हम विरोध करते हैं, ऐसे में सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है, जिसे लेकर देशभर में आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.