जमशेदपुरः दक्षिण पूर्व रेलवे ने कोरोना काल से बंद कई एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा फिर से बहाल करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना भी जारी कर दी है, जिसके तहत टाटा से बेंगलुरू जाने के लिए टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस टाटानगर से 4 अगस्त से चलेगी.
ये भी पढ़ें-'लाइगर' की प्रमोशन के लिए लोकल ट्रेन से निकले अनन्या पांडे-विजय देवरकोंडा, देखें तस्वीरें
गौरतलब है कि कोरोना के बाद रेल यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई थी. इसके बाद भी कई एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद ही था. अब दक्षिण पूर्व रेलवे ने बंद पड़ी कई एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके तहत हावड़ा-दीघा-हावड़ा, शालीमार-भुज-शालीमार एक्सप्रेस, संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी और संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस को एक बार फिर पटरी पर वापस लाने का फैसला लिया है. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है. इन ट्रेन के चालू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी, इन ट्रेन के शुरू होने से टाटानगर के यात्रियों को राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के लिए सीधी रेल मिलेगी.
इस तारीख से होगा ट्रेन का परिचालन
- 22825/22826 शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार एक्सप्रेस 09.08.2022 से शालीमार से और 11.08.2022 से एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से चलेगी.
- 18111/18112 टाटानगर-यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 04.08.2022 से टाटानगर से और 07.08.2022 से यशवंतपुर से चलेगी.
- 18613/18614 रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस 04.08.2022 से रांची से और 05.08.2022 से चोपन से चलेगी.
- 22825 शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को शालीमार से 12.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.10 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी. वापसी में 22826 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 19.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे शालीमार पहुंचेगी.
- 18111 टाटानगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को टाटानगर से 18.35 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 14.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वापसी में 18112 यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को 12.30 बजे यशवंतपुर से निकलेगी और तीसरे दिन 10.50 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
- 18613/18614 रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेसः 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को रांची से 07.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17.25 बजे चोपन पहुंचेगी. वापसी की दिशा में 18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चोपन से 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.00 बजे रांची पहुंचेगी.