जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बीते 7 दिसंबर को जिन 20 सीटों पर मतदान हुआ. वहां के सारे ईवीएम सुरक्षित स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करा लिए गए हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले के 6 विधानसभा सीटों पर भी चुवान संपन्न होने के बाद जमशेदपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में बने स्ट्रॉन्ग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच रखा गया है.
दूसरे चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद पोल्ड ईवीएम को वज्र गृह में कड़े पहरे में रखा गया है. जमशेदपुर में 6 विधानसभा सीटों के पोल्ड ईवीएम को को-आपरेटिव कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है. वहीं वज्र गृह की सुरक्षा सीआरपीएफ के हवाले की गयी है. जहां तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था के अलावे सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- दो मासूम बच्चियों की मौत पर फूटा लोगों का आक्रोश, आरोपियों को सजा देने की मांग
इस सबंध मे जिले के एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार वज्र गृह की सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं. वज्र गृह की सुरक्षा व्यवस्था तीन लेयर में किया जा रहा है. पहले लेयर में जिला पुलिस के जवान को तैनात किया गया है. उसके बाद सैफ के जवान पूरे स्ट्रॉन्ग रूम परिसर की कड़ी निगरानी कर रहे हैं. वहीं, अंतिम सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ के हवाले की गयी है. इसके अलावे सीसीटीवी के माध्यम से पूरे परिसर में निगरानी रखी जा रही है.