जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. इस वारदात को लेकर रेल प्रशासन की नींद उड़ गई है. मामले में टाटानगर रेल थाना डीएसपी ने कहा है कि मामला संदिग्ध है और जल्द ही इसका खुलासा भी कर दिया जाएगा.
बता दें कि टाटानगर रेलवे स्टेशन में 25 की रात को अपनी मां के साथ सोई तीन वर्षीय बच्ची चोरी हो गयी. नींद खुलने पर बच्ची की मां ने रेल थाना में इसकी सूचना दी. इसके बाद से रेल थाना और टाटानगर आरपीएफ की टीम बच्ची की खोजबीन में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक झालदा की रहने वाली सुल्ताना खातून अपनी तीन वर्षीय बेटी और अपने एक साथी के साथ रायपुर जाने के लिए टाटानगर स्टेशन में सोई थी. इसी दौरान यह घटना घटी.
खुल सकते है कई राज
स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में बच्ची को ले जाने वाले व्यक्ति का फुटेज कैद हो गया है. उसी के आधार पर रेल पुलिस जांच कर रही है. वहीं, सुबह स्टेशन से जाने वाली सभी ट्रेनों में छापामारी की गई है, लेकिन बच्ची का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बच्ची की मां और उसके साथी से पूछताछ करने पर गुमराह करने वाला जवाब मिला है. इससे पुलिस दिन भर उनकी बातों में उलझी रही. हालांकि बच्ची की मां के घरवालों को सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः बच्चे घंटों कर रहे स्मार्टफोन का इस्तेमाल, चिड़चिड़ेपन के हो रहे शिकार
पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही हैं जांच
मामले में टाटानगर रेल थाना डीएसपी नूर मुस्तफा ने बताया कि बच्ची की चोरी का मामला सामने आया है. जिसकी टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के लिए जुट गई है. उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध है जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.