जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त के निर्देश पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें भारी मात्रा में शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुरः कोरोना संक्रमित से काम कराना पड़ा महंगा, प्रशासन ने दुकान सील की
जमशेदपुर में सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम स्थानीय थाना की पुलिस की मदद से सीतारामडेरा थाना अंतर्गत उरांव बस्ती, कल्याण नगर और छाया नगर में अवैध शराब का कारोबार करने वालों की धरपकड़ की. इसके अलावा टीम ने परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गैंताडीह, करनडीह लाइनटोला, जोन्द्रागोडा, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्ति होटल के आसपास के क्षेत्रों सहित सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कपाली बस्ती में छापेमारी कर अवैध शराब की बिक्री करने वाले के अड्डे से भारी मात्रा में महुआ शराब और अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रतिबंधित तंबाकू गुटखा बेचने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया, जिसमें कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.