जमशेदपुर: टाटा स्टील और जुस्को की ओर से 30 जनवरी से 1 फरवरी तक तीन दिवसीय कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर शहर के लोगों में काफी उत्साह है. इस बार के कार्निवाल में लोगों को पहले से ज्यादा मनोरंजन और आनंद मिलेगा. पहले दिन के कार्यक्रम में कलर्स ऑफ इंडिया के तहत भारत की विभिन्न संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.
ये भी देखें- जनता दरबार में लोगों ने उपायुक्त से लगाई गुहार, अपनी समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की
खाना बनाने वाले तरह-तरह के व्यंजन बनाकर अपनी कला को प्रदर्शित करेंगे. यह वर्ष 2020 का पहला कार्निवल होगा, शहर के लोगों को कार्निवाल फेस्टिवल का इंतजार रहता है. खासकर युवा और स्टूडेंट्स में इसको लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है.