जमशेदपुरः लौहनगरी के साकची क्षेत्र के व्यवसाई गोपाल अग्रवाल के घर में गार्ड को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देना और चोरी के मोबाइल से रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है.
इस मामले में पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पकड़े जाने के बाद सोनारी और कदमा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का भी खुलासा हुआ है. पकड़े गए अपराधियों में से एक रंजीत कुमार पहले व्यवसायी गोपाल अग्रवाल की दुकान में काम करता था.
मामले के संबंध में जिले के एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि साकची के व्यापारी गोपाल अग्रवाल के यहां 23 जुलाई को चोरी की घटना हुई. चोरी की घटना को अंजाम देने के पहले रंजीत अपने साथी चंदन, जितेंद्र शर्मा और एक अन्य के साथ गोपाल अग्रवाल के घर पहुंचे थे. उन लोगों ने गार्ड को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की थी.
चोरी की घटना के एक सप्ताह के बाद रंजीत ने चोरी के मोबाइल से गोपाल अग्रवाल को फोन किया और उनके दो लाख की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर उसने जान से मार देने की धमकी भी दी थी. पुलिस ने इस मामले में तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य चोर फरार है. SSP ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक नकली पिस्टल, दो चाकू, एक स्कूटी और एक मोबाइल बरामद किया है. एसपी के अनुसार रंजीत कुमार और चंद्र, दोनों ही ऑटो चलाने का काम करते थे.