जमशेदपुर: शहर में साइबर अपराध की घटनाएं लगातार घट रही हैं. साइबर पुलिस की आर से अनुसंधान में कार्रवाई के दौरान कई साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इसके बावजूद पुलिस इन पर शिकंजा कसने में नाकाम हो रही है. साइबर गैंग की ओर से शहर के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में स्थित एटीएम में ग्राहकों का कार्ड क्लोन किया जा रहा था. जिसकी भनक मिलने पर साइबर थाना की ओर से तीनों एटीएम को बंद करा दिया गया है. साथ ही पुलिस ने एटीएम के बाहर नोटिस भी चिपका कर रखा है, जिसमें लिखा है कृपया इस एटीएम का प्रयोग न करें एटीएम कार्ड क्लोन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-जेएमएम का बीजेपी पर हमला, कहा- दिल्ली से लेकर झारखंड तक पार्टी में भरे पड़े हैं झूठे नेता
थाना में शिकायत दर्ज
बता दें कि मानगो के SBI एटीएम, बिस्टुपुर सर्किट हाउस एरिया के SBI एटीएम और करनडीह चौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में साइबर अपराधियों का कब्जा है. पिछले दिनों अपराधियों ने पैसा निकालने वालों के कार्ड की क्लोनिंग कर पैसे की निकासी की. लगातार ऐसा होने पर साइबर थाना में शिकायत मिलने और साइबर की एक्सपर्ट टीम ने तीन एटीएम को चिन्हित कर बैंकों को सूचना देकर अकाउंट बंद करवाया है.
साइबर अपराधियों से पुलिस परेशान
कुछ महीने पहले शहर के SBI के 9 एटीएम पर साइबर अपराधियों ने अपना कब्जा जमा लिया था. मामला प्रकाशित होने के बाद एटीएम से क्लोनिंग रुक गई थी. लेकिन साइबर अपराधियों की ओर से दोबारा एटीएम से क्लोनिंग शुरू कर दिया गया है. साइबर अपराधियों के इस हमले से साइबर पुलिस के साथ-साथ विभिन्न बैंक के प्रबंधन भी परेशान हैं.