जमशेदपुर: जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र के गोलपहाड़ी बस्ती में एक बंद मकान से चोरों ने लाखों के जेवर चुरा लिए. घटना की जानकारी मिलने पर घरवाले देर शाम शहर पहुंचे और पुलिस के साथ घर आऐ. घर पर सारा सामान फेंका हुआ था और अलमीरा से जेवर गायब थे. इस मामले में डीएसपी ने बताया है कि चोरी की घटना है और मामले में कार्रवाई की जा रही है.
ये भी देखें- GPRS से होगी पौधों की निगरानी, पर्यावरण बचाने की एक नई पहल
बता दें कि परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी बस्ती में रहने वाले प्रकाश रंजन अपने दादा जी श्राद्धकर्म के लिए परिवार समेत दस दिनों के लिए बिहार के गया गए हुए थे.10 जुलाई की सुबह उनके पड़ोसी ने देखा कि उनके मकान का गेट टूटा हुआ है. उसने तत्काल प्रकाश रंजन को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद गेट के जाली से अंदर झांककर देखा तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही देर शाम प्रकाश रंजन शहर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी.
डीएसपी घर के अंदर गए तो देखा कमरे का सारा सामान अस्त व्यस्त था, अलमीरा खुला हुआ था और चोरों ने लॉकर में रखे जेवर पर अपना हाथ साफ कर लिया था. पुलिस घंटों आस-पास के लोगों से पूछताछ की. उसके बाद मकान के छत पर जाकर इलाके का मुआयना भी किया. पीड़ित प्रकाश रंजन ने बताया कि अलमीरा में करीब छह लाख के जेवर थे.
डीएसपी लॉ एंड आर्डर आलोक रंजन ने बताया कि चोरों ने घटना को अंजाम दिया है गहने चोरी हुए है पुलिस कार्रवाई कर रही है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.