जमशेदपुरः शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट स्थित एक घर से आभूषणों की चोरी का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. अपराधियों के पास से सोने के कंगन सहित चोरी के सभी आभूषण भी बरामद कर लिए गए है. पकड़ा गया एक आरोपी अमन पूर्व में भी जेल जा चुका है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में महिला डॉक्टर के घर में हुई चोरी का खुलासा, सोनार समेत चार आरोपी गिरफ्तार
गोलमुरी के टिनप्लेट स्थित एक घर से 31 मार्च को घर का दरवाजा तोड़ कर आभूषणों की चोरी की गई थी. आभूषणों की चोरी करने में पुलिस ने एक आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक अमन कुमार जमशेदपुर का शातिर चोर है. इसके खिलाफ चोरी के कई मामले टेल्को थाना में दर्ज किए जा चुके हैं. शनिवार को जिला पुलिस ने आभूषणों की चोरी करने वाले अमन कुमार के साथ एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. अपराधियों के पास से आभूषण और एक स्कूटी जब्त की गई है.