जमशेदपुर: टीएमएच इमरजेंसी वार्ड में चोरी का प्रयास करते हुए एक युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. उसके बाद उसे बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. युवक का नाम धनेश्वर कुमार लोहरा है जोकि सोनारी खुंटाडीह का रहने वाला है. उसके खिलाफ बिष्टुपुर थाना कांड संख्या 134/21, 31-5- 21, धारा -379/ 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ग्लिसरीन के बहाने चुराई अंगूठी
इस सबंध में बताया गया कि टाटा मुख्य अस्पतास में भालूभाषा की रहने वाली वृद्धा शीला देवी इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल पहुंची. उसी वक्त उसके हाथ में ग्लिसरीन लगाने के बहाने अंगूली से सोने की अंगूठी निकाल ली. जब उस वृद्धा को अंगूठी गायब होने का अहसास हुआ तो उसने वहां चिल्लाना शुरु कर दिया. उसके बाद टाटा मुख्य अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों की मदद से युवक को पकड़ लिया गया. वहीं छानबीन में उसके पास से अगूंठी बरामद कर ली गई. बाद में उसे बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. बिष्टुपुर थाने में महिला के परिजनों ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.